‘दोस्ती के रंग, तिरंगे के सन’ सावन महोत्सव का भव्य आयोजन धनबाद ।रविवार को यूनियन क्लब धनबाद में दोस्ती के रंग तिरंगे के संग सावन महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया।
यह महोत्सव हमारे सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को मनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।स्थानीय कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य, संगीत और नाट्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
हरसिन कौर ने पंजाबी गाने पर डांस कर सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। रुचि अग्रवाल ने रंग दे बसंती तथा शुभ दिन आयो रे पर नृत्य कर बसंत की पीली छटा बिखेरी दी। विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प, स्थानीय व्यंजन और सांस्कृतिक उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई।
पूरे कार्यक्रम का संचालन राधा अग्रवाल ने किया ।इससे पहले इस कार्यक्रम का उद्घाटन धनबाद के एस एसपी की पत्नी नंदिता जनार्दनन ने किया।
इस मौके पर हेमा , साधना सूद, संगीता गोयल, पूनम केडिया, दीपा तुलस्यान, रेनू प्रभा, विभा सिंह, सुनीता सहाय, सुनीता लिटोरिया, ममता लोधा, शिल्पा अग्रवाल, नीलम सराफ,सरिता गुटगुटिया , नीता गुटगुटिया, संगीता श्रीवास्तव, नीतू तिवारी के अलावा क्लब के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अमितेश सहाय, कार्यकारी अध्यक्ष अजीत गुटगुटिया, उपाध्यक्ष आशीत सहाय, सचिव चरनप्रीत सिंह, मनीष अग्रवाल, गगन नारंग, संजय कथूरिया, अतुल डोकानियां , आदि मौजूद थे।
Tags: